The bast Book of robert kiyosaki
1.RICH DADE
क्या किसी के
दो डैड हो सकते है
? लेकिन इस बुक के राइटर
के थे. उनके
रिच डैड उन्हें
पैसे की इम्पोर्टेंस
सिखाते है और पूअर डैड
वैल्यूज़ की. तो
राइटर को अपने दोनों डैड
के एक्सपिरियेंश से
काफी कुछ सीखने
को मिला जो वो अपने
रीडर्स के साथ शेयर करते
है,
1.. इस बुक से
हम क्या सीखेंगे?
अमीर लोग पैसे
के लिए काम नहीं करते,
बल्कि पैसा उनके
लिए काम करता
है.आप कितना
कमाते है इससे ज्यादा मायने
रखता है कि आपके पास
कितना है.अपने काम से
काम रखना सीखिए.टैक्स किस
तरह काम करते
है.अमीर लोग
पैसा इन्वेंट करते
है.सीखने के
लिए काम करिए,
पैसे के लिए नहीं.सीखिए
किस तरह लाइफ
की हर्डल््स
को दूर किया
जाए.
शुरुवात कीजिए.
2. ये बुक किस
किसको पढनी चाहिए?
बेशक ये बुक
हर किसी के काम आ
सकती है, हर वो इंसान
जो अमीर बनना
चाहता है वो इस बुक
से सीख सकता
है कि पैसे से पैसा
कैसे कमाया जाता
है. अमीर बनना
भी एक आर्ट है और
इस आर्ट को सीखने के
लिए इस बुक के की-आईडियाज आपकी काफी
हेल्प करेंगे.
3.. इस बुक के
ऑथर कौन है ?
रोबर्ट टोरू कियोसाकी
एक अमेरिकन बिजनेसमेन
और ऑथर है, उनका जन्म
8, अप्रेल, १947 को
हुआ था. कियोसाकी
रिच ग्लोबल एलएल
सी और रिच डैड कंपनी
के फाउंडर है
जो बुक्स और
वीडियोज के भ्रू लोगो को
पर्सनल फाइनेंस और
बिजनेस एजुकेशन प्रोवाइड
कराती है. कंपनी
का मेन रेवेन्यू
सोर्स रिच डैड की फ्रेंचाइजी
सेमिनार्स है जोकि
इंडीपेंडेंट लोग कियोसाकी
का ब्रांड नेम
यूज़ करके कंपनी
को फ़ीस के तौर पर
देते है. कियोसाकी
ने अब तक 26
से भी ज्यादा
मोटीवेशनल सेल्फ हेल्प
बुक्स लिखी है जिनमे से
रिच डैड पूअर
डैड मोस्ट पोपुलर
मानी जाती है.
2.RETIRED YOUNG, RETIRED RICH
हर कोई अमीर
बनना चाहता है,
हर कोई पैसे
कमाना चाहता है
और ये बुक वो गाइड
है जो हमे अमीर बनने
का रास्ता दिखाती
है. लोग रियल
एस्टेट और स्टॉक्स
मार्किट जैसे बिजनेस
में इन्वेस्ट करना
चाहते है लेकिन
कहाँ से शुरू करना है,
ये नहीं जानते.
ये बुक आपको
एक सक्सेसफुल बिजनेस
करने का तरीका
बताती है. ये बुक आपको
बताएगी कि आप यंग और
अमीर रिटायर कैसे
हो सकते है
? और इसके लिए
आपको ये बुक समरी पढनी
होगी.
किस किसको ये
बुक पढनी चाहिए
?
०. जो लोग
नया बिजनेस शुरू
करना चाहते है
०. स्माल बिजनेस
ओनर्स इंडीविजुअल इन्वेस्टर्स
०... स्टार्ट-अप फाउंडर्स
ऑथर के बारे में?
रोबर्ट कियोसाकी एक ऑथर और बिजनेसमेन
है. कियोसाकी का
अपना एक ब्लॉग
है जिसके श्रू
वो लोगो को अपनी फाईनेंशियल
वेल-बीडंग इम्प्रूव
करने में हेल्प
करते है. वो एक रेडियो
शो भी चलाते
है जहाँ लोगो
को पैसे कमाने
के बारे में
टिप्स और नॉलेज
दी जाती है.
कियोसाकी की कंपनी
लोगो को वीडियोज
और बुक्स के
श्रू फा्नेंशियल एजुकेशन
देती है. रोबर्ट
कियोसाकी रिच डैड
पूअर डैड सीरीज़
के प्राउड ओनर
है जिसने लाखो
लोगो की लाइफ चेंज की
है.
3.Rich Dad , The Bussinus school
अमीर बनने के
कई सारे तरीके
हो सकते है.
आप चाहे
तो कड़ी मेहनत
करके पैसा कमाए
या किसी अमीर
से
शादी कर ले
या खुद का बिजनेस स्टार्ट
कर सकते हो.
लेकिन इस समरी
में आपको पैसे
कमाने का एक नया
तरीका सीखने को
मिलेगा जो ना सिर्फ आपको
बल्कि
दूसरों को भी
ग्रो करने और अमीर होने
का मौका देगा.
इस समरी में
आप इनकम टाइप्स,
बिजनेस एजुकेशन
टाइप्स, यहाँ तक
कि ये भी पढ़ोगे कि
आपको अमीर
बनने के लिए
किस तरह के लोगो से
दोस्ती करनी
चाहिए. नेटवर्किंग मार्केटिंग के
बारे में सीखकर
आप
सीखेंगे कि लाइफ
में ग्रो कैसे
किया जाए और कैसे अपने
अंदर कांफिडेंस डेवलप करके
एक अमीर इंसान
बना जाए.
ये समरी किस-किसको पढ़नी
चाहिए?
०. एंटप्रेन्योर
०. बिजनेस ओनर
०. जो लोग
दूसरों की मदद करना पसंद
करते हैं
०. वो लोग
जो अपने साथ-साथ दूसरो
की जिंदगी में
बदलाव लाने का
क्लियर मिशन लेकर
बैठे हैं
4.THE BUSINESS OF 21ST Centure
About Book
आप चाहे उन
लोगों में से हों जिनके
पास जी-तोड़
मेहनत करने के
बावजूद पैसे की तंगी हमेशा
बनी रहती
है या फिर
आप उन लोगों
में से हों जिन्हें लगता है
कि सिर्फ फॉर्मल
एजुकेशन ही अमीर बनने की
चाबी
है, आप चाहे
जो भी हों पर ये
समरी खासतौर पर
आप जैसे लोगों
के लिए ही लिखी गई
है. इसे पढ़ने
के
बाद आपको राईट
माइंडसेट समझ आएगा
और आप
उन वैल्यूज़ के बारे में जान
पाएंगे जो आपको अपनी
थका देने उन
सभी सिचुएशन से
बाहर निकलने में
मदद
करेगी, जो आपको
अमीर बनने से रोकते हैं
और सबसे
बढ़कर बात तो
ये है कि इसे पढ़ने
के बाद आपको
ऐसी
कई बिजनेस opportunity के बारे
में पता चलेगा
जो आपके लिए
मौजूद है पर शायद आप
उनके बारे में
जानते नहीं हैं.
ये समरी किस-किसको पढ़नी
चाहिए?
जो लोग बिजनेसमैन
बनना चाहते हैं
हर वो इंसान
जो फाईनेंशियल फ्रीडम
अचीव करने
के सपने देखता
है
5.SECOND CCHANCE
About Book
इस दुनिया
में कुछ ही अमीर लोग
हैं. अगर आप भी
अमीर बनना चाहते
हैं, तो आपको एक अमीर
जैसा ही
सोचना होगा. आपका
गलत माइंडसेट आपको
कहीं
नहीं ले जाएगा.
अच्छी बात ये हैं कि
रॉबर्ट कियोसाकी
आपको सही माइंडसेट
पाने में हेल्प
करेंगे. फाइनेंशियल
नॉलेज से भरपूर,
ये बुक आपको
अमीर बनने में
हेल्प करेगी.
इस समरी को
किसे पढ़नी चाहिए?
जिन लोगों को
फाइनेंस की ज़्यादा
जानकारी नहीं है
फाइनेंशियल एडवाइजर/मेंटर
जो लोग अमीर
बनना चाहते हैं
ऑयथिर के बारे में
रॉबर्ट टी. कियोसाकी
बेस्टसेलिंग बुक 'रिच
डैड, पुअर
डैड' के ऑथर
हैं. रॉबर्ट, रिच
डैड कंपनी के
फाउंडर भी
हैं. इस कंपनी
का गोल सेमिनार,
बुक और वीडियो
की
मदद से लोगों
को पर्सनल फाइनेंस
के बारे में
सीखाना हैं.
रॉबर्ट, फीनिक्स, एरिजोना में
अपनी पत्नी किम
के साथ
रहते हैं.
6.Rich Dad increase Your Financial IQ
पैसा हर सब
चीज बदल सकता
है। आप अपने उधार
चुका सकते हैं,
आराम की जिंदगी
जी सकते हैं,
और
जिंदगी में सक्सेसफुल
होने के लिए अनगिनत मौके
पा
सकते हैं। लेकिन
अगर आपको यह पता नहीं
है कि
अपने पैसे को
कैसे हैंडल करें,
तो वह आपकी उंगलियों
के बीच से
फिसल जाएगा। अपने
पैसे को कैसे मैनेज
करना है यह
जानना आपको फाइनेंशली
स्मार्ट और
अमीर बनाता है।
यह बुक आपको
बिल्कुल वैसा ही
बनने के लिए
टिप्स देगी।
यह समरी किसे
पढ़नी चाहिए ?
बिजनेसमैन एम्प्लाइज
This book summary help of GIGL
3 Comments
My favorite book rich dad and second chance,
ReplyDeletegood
ReplyDeletemy bast book secon chance
ReplyDeleteThank you